बाजारों में रही चहल-पहल, खूब दी बधाई
बाजारों में रही चहल-पहल, खूब दी बधाई
मवाना/बहसूमा। अयोध्या पर आए फैसले के दूसरे दिन मवाना नगर पूरी तरह से सामान्य दिखाई दिया। बाजारों में पूरी तरह चहल पहल रही। वहीं एहतियात के तौर पर तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स लेकर फ्लैग मार्च निकाला। कई जगह दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला दिया था। इसे लेकर शासन प्रशासन की नींद उड़ी हुई थी। फैसला आने के बाद भी अधिकारियों का गश्त और फ्लैग मार्च जारी रहा। रविवार को सभी दुकानदारों समय पर प्रतिष्ठान खोले। लोग भी खरीदारी के लिए पहुंचे। एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के बाजार खुले हैं। फिर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं बहसूमा क्षेत्र में शांति रही। सुबह से ही लोग अपने-अपने कार्यों में जुटे नजर आए। थाना प्रभारी शिवदत्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर लोगों के संपर्क में रहे।
चौपालों पर रही चर्चा
माछरा/मुंडाली/सरूरपुर। अयोध्या प्रकरण के फैसला आने के बाद क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति रही। पुलिस लगातार गश्त करती। वहीं दिनभर चाय की दुकानों, चौपालों पर राम मंदिर को लेकर लोग चर्चा करते नजर आए।
रविवार को भी मुंडाली थाना अध्यक्ष ने फोर्स के साथ गांव शाफियाबाद लौटी, जिसौरी, रछौती, जिसौरा, मऊखास, नंगलामल, सिसौली, बढ़ला कैथवाड़ा आदि गांवों में दिन तथा रात में भी गश्त की। किठौर इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी व पुलिस चौकी माछरा इंचार्ज रामेश्वर सिंह ने गांवों में गश्त की। उधर क्षेत्र के गांवों में चाय की दुकान, चौपाल पर केवल अयोध्या प्रकरण के फैसले की चर्चा होती रही। दोनों ही वर्गों के लोगों ने मामला शांतिपूर्ण निपटने पर खुशी जताई। उधर, सरूरपुर और रोहटा थाना क्षेत्र के गांवों में हालात सामान्य रहे। हिंदू- मुस्लिम एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए। सरूरपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार और रोहटा एसओ उपेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति रही। मुस्लिम बाहुल्य हर्रा, खिवाई, जसड़ सुलताननगर, पांचली बुजुर्ग जबकि मिश्रित आबादी वाले गांव डाहर, करनावल, रोहटा, पूठखास, सलाहपुर, रासना में माहौल बिल्कुल सामान्य रहा।