मेरठ के दौराला क्षेत्र में एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर आर्य समाज मंदिर में अपने प्रेमी युवक से शादी कर ली। युवती का कहना है कि शादी के बाद से ही परिजन कभी जिंदा जलाने की धमकी देते हैं, तो कभी कत्ल करने की।
पीड़िता अपने मायके पक्ष के लोगों के डर के कारण गांव छोड़कर रह रही है। एक सप्ताह पहले मायके पक्ष के लोगों ने दोनों के अपहरण का प्रयास किया। लेकिन गांव के आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। एसपी क्राइम ने प्रेमी युगल को सुरक्षा देने का निर्देश इंस्पेक्टर दौराला को दिए हैं।