नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 32 राज्यों में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब तक देश में कोरोना के 527 मामले सामने आ चुके हैं।इनमें से अधिकतर वहीं लोग हैं, जो बाहर देश से घूमकर आए हैं। पिछले दिनों में विदेश से घूमकर 14 लाख लोग आए हैं। सरकार की नजर इन लोगों पर बनी हुई है। लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज बैठक की और हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि 14 लाख लोग विदेशों से आए हैं और हमारे आइसोलेशन वार्ड में अभी 8 हजार लोग एडमिट हैं। ऐसे में जरूरत है कि लोग घर में रहें और किसी के भी संपर्क में न आएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र सभी संभावित कोरोनावायरस रोगियों पर नजर रखे हुए है। आज सामुदायिक निगरानी के माध्यम से देश में 1,87,000 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है।हम सभी संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं, लेकिन लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घर में हीं रहें।
अब तक कोरोना के 527 मामले आ चुके हैं सामने