NPR हुआ स्थगित।

दिल्ली :सूत्रो के अनुसार खबर आ रही है के 1 अप्रैल 2020 से NPR शुरू होने वाला था। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ऐहतियात के लिए इसे स्थापित कर दिया गया है। कल रात ही प्रधान मंत्री ने 21 दिन लॉक डाउन जा ऐलान किया है। जनगणना का पहला फेज भी हुआ था स्थगित। अभी यह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।